UP Ration Card New List (उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नयी सूची):- क्या आप अपना राशन कार्ड लिस्ट (UP Ration Card New List) के माध्यम से ऑनलाइन चेक करना चाहते है? अब आप घर बैठे “UP Ration/Rashan Card New List” आसानी से देख सकते है। राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिससे राज्य शासन द्वारा लागू किया जाता है राशन कार्ड का मुख्य उपयोग सहकारी दुकानों से सही या कम मूल्य से आवश्यक सामान खरीदने के लिए किया जाता है
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नयी सूची
उत्तर प्रदेश नई राशन कार्ड सूची में नाम देखने के किये सबसे पहले आपको [Official Website] पर जाना होगा
उसके बाद आपको “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (NFSA) अधिनियम की पात्रता सूची” क्लिक करना होगा
Note: “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) की पात्रिका सूची” पर दो से तीन बार भी क्लिक करना पड़ सकता है, तब ये सूची प्राप्त होगी|
अब आप जिस भी शहर के रहने वाले है या जो भी तुम्हारा area पड़ता है उसपर क्लिक करे, तो आपके सामने कुछ दुकानदारों के नाम दर्शाये जायँगे। अब आपको अपने दुकानदार पर क्लिक करना है।
अब आप जो भी आपका दुकानदार पड़ता है उसके आगे के लिंक पर क्लिक करे जो नीले रंग का शो होता है।
तो अब आप देखेंगे अगर आपका राशन कार्ड number नील रंग में नहीं है तो आपकी राशन कार्ड संख्या अपडेट की जा रही है।
How to Check UP Rashan Card New List
• सबसे पहले यूपी राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
• “एन एफ एस ए” पर जाएँ और “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (NFSA) अधिनियम की पात्रता सूची” पर क्लिक करे
• अपने जिले का नाम चुने
• अब अपने टाउन को सेलेक्ट करें
• अपने दुकानदार के नाम को चुने
• अब दुकानदार के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करे ,जो नीले रंग का होगा
• अब लिस्ट में अपना नाम देखे, अगर आपका नाम नहीं है , तो आपका राशन कार्ड अपडेटिंग लिस्ट में है। ….2-3 दिन के बाद प्रदर्शित किया जायगा
UP Ration Card Toll-Free Numbers
शिकायत दर्ज करें:-
1800 1800 150 & 1967