Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 24 हजार+ पदों पर ऑनलाइन करें

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान स्वायत शासन विभाग ने सफाई कर्मचारी के 24797 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान मे 186 नगरीय निकायों मे इन 24797 सफाई कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा। विभाग ने 1 मार्च 2024 को इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। योग्य व इच्छुक उमीदवार 4 मार्च 2024 से राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए SSO पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च 2024 निर्धारित की गई है।

नोट: जिन अभ्यर्थियों ने विज्ञापन संख्या 01/2023 दिनांक 9.6.2023 के तहत आवेदन किया हुआ है, उन्हे पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। वे अभ्यर्थी चाहें तो अपने आवेदन फॉर्म मे संसोधन कर सकते हैं।

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 Overview

भर्ती बोर्ड/ संस्थानराजस्थान स्वायत शासन विभाग
पद क नामसफाई कर्मचारी
विज्ञापन संख्या01/2024
पदों की संख्या24797
सैलरी/ पे-स्केलRs. 18000- 56900/- (लेवल-1 पे मैट्रिक्स)
नौकरी का स्थानराजस्थान (संबंधित नगर निकाय मे)
आवेदन की अंतिम तारीख24 मार्च 2024
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
केटेगरीराजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024
आधिकारिक वेबसाईटlsg. urban. rajasthan. gov. in

आवेदन शुल्क

  • सामान्य₹ 600/-
  • सभी आरक्षित वर्ग व दिव्यंग₹ 400/-
  • भुगतान का माध्यमऑनलाइन

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024 Important Dates

EventDate
आवेदन शुरू होने के तारीख4 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तारीख24 मार्च 2024, रात्रि 11:59 बजे तक
आवेदन फॉर्म मे त्रुटि ठीक करने का समय27 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक
प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखबाद मे घोषित करेंगे

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 पदों की जानकारी व योग्यता

आयु सीमा:

  • 18-40 साल (1.1.2025 को)
  • केटेगरी के अनुसार आयु सीमा मे छूट दी जाएगी।
पद का नामपदों की संख्यायोग्यता (24 मार्च 2024 को)
सफाई कर्मचारी24797राजस्थान का मूल निवासी + 1 साल का सफाई कर्मचारी अनुभव

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 भर्ती प्रक्रिया

नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का चयन विज्ञापित पदों के वर्ग अनुपात अनुसार तीन गुना अभ्यर्थियों का लॉटरी प्रक्रिया बनाकर प्रायोगिक परीक्षा मूल्यांकन हेतु चयन किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा मूल्यांकन में निर्धारित मानदंड यथा उपस्थित अनुभव अवधि एवं अनुभव स्थान कार्य विशेषता के आधार पर योग्यता कार्य कुशलता का मापन किया जाएगा। जिसके अनुसार प्राप्तांकों के आधार पर वरीयता अनुसार वर्ग वार विज्ञापित पदों की संख्या के अनुरूप भारतीयों का अंतिम रूप से चयन किया जाएगा। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान मौके पर सफाई संबंधित कार्य जैसे रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाए जाएंगे

  • प्रायोगिक परीक्षा (मूल्यांकन)- सफाई कार्य करवाया जाएगा
  • दस्तावेजों की जांच
  • मेडिकल जांच

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 हेतु आवेदन करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें।

  • सबसे पहले नीचे दिए गए राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लें व अपनी योग्यता की जांच कर लें।
  • उसके बाद यहाँ दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें या sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर विज़िट करें
  • आवेदन फॉर्म मे पूछी गई सभी जानकारी सही तरीके से भरें।
  • जरूरी दस्तावेज, फोटो, हस्ताक्षर, आदि अपलोड करें।
  • आवेदन करने के उपरांत आवेदन फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेना न भूलें
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 नोटिफिकेशननोटिफिकेशन
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 आवेदन लिंकअप्लाइ लिंक
आधिकारिक वेबसाईटराजस्थान